ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी पांडियन ने कटक में मेट्रो निर्माण स्थल का निरीक्षण किया
ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी पांडियन ने कटक में मेट्रो निर्माण स्थल का निरीक्षण किया
भुवनेश्वर, 29 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी वी के पांडियन ने रविवार को तड़के करीब साढ़े चार बजे कटक के त्रिसुलिया का दौरा करके मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई प्रौद्योगिकी-आधारित परिवर्तनकारी पहल ‘5टी’ के अध्यक्ष पांडियन के साथ विकास आयुक्त अनु गर्ग और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सचिव मनोज कुमार मिश्रा के अलावा कटक जिला प्रशासन और भुवनेश्वर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
भुवनेश्वर को कटक से जोड़ने वाले मेट्रो कॉरिडोर के तहत त्रिसुलिया को एक प्रमुख यातायात केंद्र बनाने की योजना बनायी गई है।
एक बयान के मुताबिक, केंद्रीय डिपो त्रिसुलिया के पास स्थित होगा। कमान और नियंत्रण केंद्र के साथ-साथ रखरखाव सुविधाएं भी यहां बनाई जाएंगी। त्रिसुलिया चौक पर एक नया बस स्टैंड बनाया जा रहा है, जिसे आगामी मेट्रो के साथ एकीकृत किया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि पांडियन ने विभिन्न विभागों और एजेंसियों द्वारा की गई तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को एक जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा परियोजना की आधारशिला रखे जाने से पहले काम पूरा करने का निर्देश दिया।
पांडियन को 23 अक्टूबर को एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में स्वैच्छिक सेवानिवृति के बाद वर्तमान पद पर नियुक्त किया गया और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक अप्रैल को ओडिशा दिवस के अवसर पर इस परियोजना की घोषणा की थी।
भाषा साजन अमित
अमित

Facebook



