सेंथिल बालाजी ने तमिलनाडु मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया

सेंथिल बालाजी ने तमिलनाडु मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया

सेंथिल बालाजी ने तमिलनाडु मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया
Modified Date: February 13, 2024 / 12:02 pm IST
Published Date: February 13, 2024 12:02 pm IST

चेन्नई, 13 फरवरी (भाषा) गिरफ्तार किए गए तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राजभवन की विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘‘राज्य मंत्रिमंडल से सेंथिल बालाजी के इस्तीफे को स्वीकार करने की सिफारिश’’ से संबंधित मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के 12 फरवरी के एक पत्र के आधार पर राज्यपाल आर. एन. रवि ने इसे मंजूरी दे दी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने तमिलनाडु मंत्रिमंडल से मंत्री वी. सेंथिल बालाजी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

 ⁠

सेंथिल बालाजी को 2023 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले में गिरफ्तार किया था और वे पुझल जेल में हैं।

अपने इस्तीफे से पहले वह बिना विभाग के मंत्री थे। उन्होंने पहले बिजली और निषेध विभाग संभाला था।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में