“अल्लाह का है आदेश…” इस विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष को मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, फैली सनसनी

प्रेम मोहन मिश्रा को 'सर तन से जुदा' धमकी भरा पत्र भेजा है। डाक पोस्ट के जरिए विभागाध्यक्ष को पत्र भेजा है

“अल्लाह का है आदेश…”  इस विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष को मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, फैली सनसनी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: November 25, 2022 9:43 am IST

बिहार। separated from the body of professor  :  अज्ञात बदमाशों ने एक बार फिर ‘सर तन से जुदा’ की धमकी भरा पत्र भेजकर सनसनी फैला दी है। इस बार यह खबर बिहार से आई है। यहां दरभंगा के मिथिला विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा को ‘सर तन से जुदा’ धमकी भरा पत्र भेजा है। डाक पोस्ट के जरिए विभागाध्यक्ष को पत्र भेजा है।

यह भी पढ़ें:  India news today in hindi 25th Nov : भारत जोड़ो यात्रा का आज 79 वां दिन, खेरदा से शुरू हुई यात्रा, राहुल आज करेंगे ओम्कारेश्वर के दर्शन

जानकारी के अनुसार डाक के जरिए पोस्ट करने वाले अने अपना नाम आलम प्रवेज लिखा है। प्रोफेसर ने मामले की शिकायत थाने में की है। जिसके बाद पुलिस ने विभागाध्यक्ष की मांग पर उन्हें जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा मुहैया करवा दी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  BJP MLA का बिगड़ा स्वास्थ्य, अनान-फानन में हॉस्पिटल में किया गया भर्ती, प्रदेश अध्यक्ष चुनाव-प्रचार छोड़ पहुंचे अस्पताल

एक अन्य प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप

separated from the body of professor   :  जानकारी के अनुसार, धमकी भरे पत्र में विश्वविद्यालय के एक अन्य प्रोफेसर पर मुस्लिम लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसका ट्रांसफर करने की मांग गई है। अगर ऐसा नहीं करने पर विभागाध्यक्ष का ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई है। पत्र में लिखा गया है, ‘अल्लाह का आदेश है कि प्रोफेसर शशि शेखर झा का ट्रांसफर कर दो। वो मुस्लिम महिलाओं के साथ गाली गलौज के साथ बात करते हैं। ये काम नहीं करोगे तो सिर तन से जुदा कर देंगे।’

यह भी पढ़ें: बुध गोचर 2022: दिसंबर महीने में होगी पैसों की बारिश, इन पांच राशियों पर मेहरबान होगा बुध

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में