आईपीएस अफसर ने सुसाइड नोट में लिखा ममता का नाम, बीजेपी ने की गिरफ्तारी की मांग

आईपीएस अफसर ने सुसाइड नोट में लिखा ममता का नाम, बीजेपी ने की गिरफ्तारी की मांग

आईपीएस अफसर ने सुसाइड नोट में लिखा ममता का नाम, बीजेपी ने की गिरफ्तारी की मांग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: February 25, 2019 11:40 am IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक अधिकारी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगते हुए। भाजपा ने उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञात हो कि आईपीएस गौरव दत्त 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए थे। लेकिन उनके सारे डियूज रोक दिए गए थे। परेशान आईपीएस ने 19 फरवरी को अपने घर पर ही खुदकुशी कर ली थी। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में इस बात का साफ जिक्र किया है कि मुख्यमंत्री उन्हें ‘कंपल्सरी वेटिंग’ पर डालकर खुदकुशी के लिए उकसाई है।साथ ही दत्ता ने यह भी लिखा है कि अब तक उनके ड्यूज भी क्लियर नहीं किये गए।

वरिष्ठ आईपीएस के कथित सुसाइड नोट के सामने आने के बाद से पश्चिम बंगाल में राजनीति और अधिक गर्मा गई है।अब भाजपा नेता मुकुल रॉय और अफसर की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को घसीटा है। जिसमें लिखा है कि आईपीएस को खुदकुशी के लिए उकसाने में मुख्यमंत्री का हाथ है इसलिए उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।


लेखक के बारे में