आईपीएस अफसर ने सुसाइड नोट में लिखा ममता का नाम, बीजेपी ने की गिरफ्तारी की मांग
आईपीएस अफसर ने सुसाइड नोट में लिखा ममता का नाम, बीजेपी ने की गिरफ्तारी की मांग
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक अधिकारी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगते हुए। भाजपा ने उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञात हो कि आईपीएस गौरव दत्त 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए थे। लेकिन उनके सारे डियूज रोक दिए गए थे। परेशान आईपीएस ने 19 फरवरी को अपने घर पर ही खुदकुशी कर ली थी। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में इस बात का साफ जिक्र किया है कि मुख्यमंत्री उन्हें ‘कंपल्सरी वेटिंग’ पर डालकर खुदकुशी के लिए उकसाई है।साथ ही दत्ता ने यह भी लिखा है कि अब तक उनके ड्यूज भी क्लियर नहीं किये गए।
A 1986 batch IPS officer of West Bengal cadre GC Dutt committed suicide on February 19. He has accused West Bengal CM Mamta Banerjee for abetment. pic.twitter.com/4CV9uT3fwB
— Sumit Kumar Singh (@invincibleidea) February 21, 2019
वरिष्ठ आईपीएस के कथित सुसाइड नोट के सामने आने के बाद से पश्चिम बंगाल में राजनीति और अधिक गर्मा गई है।अब भाजपा नेता मुकुल रॉय और अफसर की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को घसीटा है। जिसमें लिखा है कि आईपीएस को खुदकुशी के लिए उकसाने में मुख्यमंत्री का हाथ है इसलिए उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।
Serious allegations against CM WB @MamataOfficial by a sitting IPS officer who ended his life.
He has accused her of abettment. There should be a CBI enquiry.
All IPS officers of West Bengal should stand together and condemn the CM and WB.— Mukul Roy (@MukulR_Official) February 21, 2019

Facebook



