विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है सेवा पखवाड़ा : भजनलाल शर्मा

विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है सेवा पखवाड़ा : भजनलाल शर्मा

विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है सेवा पखवाड़ा : भजनलाल शर्मा
Modified Date: September 11, 2025 / 09:32 pm IST
Published Date: September 11, 2025 9:32 pm IST

जयपुर, 11 सितंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) 17 सितंबर से ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाएगी जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से भाजपा देश-प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इस पखवाड़े को लेकर यहां आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की संगठन में कार्यकर्ता से देश के प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा यह सिखाती है कि राष्ट्र प्रथम की चिंता, निष्ठा, परिश्रम और सेवाभाव एक साथ आते है तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।

शर्मा ने कहा कि देश में गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो ऐतिहासिक कार्य किए वो अभूतपूर्व है। गरीब को पक्का घर, हर घर में शौचालय, हर गांव में बिजली, हर नागरिक तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का उनका संकल्प है और प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता सेवाभावों को दर्शाती है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करने का आह्वान किया है, यह सेवा पखवाड़ा उस महान संकल्प को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में पारित धर्मान्तरण विधेयक को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती है और तुष्टिकरण के आधार पर चलती है। कांग्रेसी नेताओं को इस विधेयक से बहुत दर्द है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता विधानसभा में लगातार गतिरोध पैदा करते रहे, विधानसभा में बोलने की बजाय इनके नेता सोशल मीडिया पर बयानबाजी करते है। ये वो लोग है जो जाति, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की बात करते है लेकिन ये अब चलने वाला नहीं है।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि भाजपा 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से दो अक्टूबर गांधी एवं शास्त्री जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। सेवा पखवाड़े में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, नमो मैराथन, प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व पर संगोष्ठियां, दीनदयाल जयंती पर वृक्षारोपण, विशिष्ट व्यक्तियों का बहुमान और चित्रकला सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन करना है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि सेवा पखवाड़े के साथ आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और जीएसटी नए संशोधन को लेकर भी हमें जनता के बीच जाना है और अधिक से अधिक मोदी सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार करना है।

उन्होंने कहा कि देशभर में (महात्मा) गांधी जी की प्रतिमाएं मिल जाएगी लेकिन (लाल बहादुर) शास्त्री जी की प्रतिमाएं नहीं मिलेगी, यह कांग्रेस का षडयंत्र है। उन्होंने कहा,’ जिस नाम के साथ गांधी या नेहरू जुड़ा हुआ नहीं होता है, ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस का ‘इको सिस्टम’ इस देश में स्थापित ही नहीं होने देता।’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन हर विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक रूप से मनाएगी। इसमें हमारे सभी कार्यकर्ताओं को अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी के माध्यम से राहतों का पिटारा खोला है, इसे जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं की है।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत


लेखक के बारे में