गुजरात के सात हवाई अड्डे यात्री विमानों के लिए खोले गए |

गुजरात के सात हवाई अड्डे यात्री विमानों के लिए खोले गए

गुजरात के सात हवाई अड्डे यात्री विमानों के लिए खोले गए

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 05:46 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 5:46 pm IST

अहमदाबाद, 12 मई (भाषा) गुजरात के सीमावर्ती जिले कच्छ के तीन हवाई अड्डों सहित सात हवाई अड्डे सोमवार सुबह यात्री विमानों के लिए फिर खोल दिये गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के कारण नौ मई को राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तथा पोरबंदर, जामनगर, केशोद (जूनागढ़ जिला) और भुज, मुंद्रा और कांडला (कच्छ जिला) हवाई अड्डों को नागरिक विमानों के लिए बंद कर दिया गया था।

राजकोट हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 10:20 बजे हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। भुज हवाई अड्डा के निदेशक नवनीत कुमार गुप्ता ने बताया, ‘‘भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की घोषणा के बाद कच्छ में भुज, मुंद्रा और कांडला हवाई अड्डे अब खुल गए हैं।’’

जामनगर हवाई अड्डा के निदेशक डी के सिंह ने भी हवाई अड्डे को यात्री विमानों के लिए फिर से खोलने की पुष्टि की। नौ मई को देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 32 हवाई अड्डे सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए थे।

भारत और पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति बनी है।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)