बेंगलुरु में सरकारी अधिकारी बनकर घर में डाका डालने वाले सात लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु में सरकारी अधिकारी बनकर घर में डाका डालने वाले सात लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु में सरकारी अधिकारी बनकर घर में डाका डालने वाले सात लोग गिरफ्तार
Modified Date: October 11, 2025 / 06:21 pm IST
Published Date: October 11, 2025 6:21 pm IST

बेंगलुरु, 11 अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरु में सरकारी अधिकारी बनकर एक घर पर डाका डालने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के साथ ही 1.27 करोड़ रुपये नकद, विभिन्न दस्तावेज और अपराध में इस्तेमाल की गई दो कारें भी बरामद की गईं हैं।

पुलिस के अनुसार, येलाहंका थाने में विनायक नगर निवासी एक व्यक्ति ने दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि 19 सितंबर की सुबह चार अज्ञात व्यक्ति सरकारी अधिकारी बनकर उसके घर में घुस आए।

 ⁠

घर में घुसने के बाद उन्होंने वहां मौजूद शिकायतकर्ता की पत्नी और मां को कथित तौर पर धमकाया, परिसर में तलाशी ली तथा नकदी से भरा सूटकेस, दस्तावेज समेत बैग लूटकर भाग गए।

शिकायत के आधार पर येलाहंका थाने में डकैती का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान 23 सितंबर को संजय नगर में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल कर लिया और अपने साथियों की संलिप्तता का खुलासा किया।

खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपियों के गोदाम और कार्यालय से 38.8 लाख रुपये नकद, दस्तावेजों से भरे तीन बैग और अपराध में प्रयुक्त एक कार जब्त की।

इसके बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया तथा सभी सातों को अदालत में पेश कर उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में