हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से सात लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से सात लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से सात लोगों की मौत
Modified Date: August 14, 2023 / 10:43 am IST
Published Date: August 14, 2023 10:43 am IST

शिमला, 14 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार रात को बादल फटने से दो मकान बह गए और हादसे में छह लोगों को बचाया गया है।

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8) और रक्षा (12) के रूप में की गयी है।

 ⁠

इसके अलावा भूस्खलन के कारण शिमला के समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में