जम्मू-कश्मीर के रियासी में भूस्खलन में एक परिवार के सात सदस्यों की मौत की आशंका
जम्मू-कश्मीर के रियासी में भूस्खलन में एक परिवार के सात सदस्यों की मौत की आशंका
जम्मू, 30 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के एक सुदूर गांव में शनिवार तड़के भूस्खलन से एक मकान के ढह जाने के कारण एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि माहोरे के बद्दर गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से एक मकान ढह गया।
उन्होंने बताया कि परिवार के लापता सदस्यों की तलाश जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि मकान मालिक नजीर अहमद, उसकी पत्नी व पांच नाबालिग बेटे लापता हैं और उनकी मौत होने की आशंका है।
भाषा सिम्मी जोहेब
जोहेब

Facebook



