इस राज्य में आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार, 7 नए मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ | Seven ministers to be sworn in on Wednesday, one seat to be kept vacant: Yeddyurappa

इस राज्य में आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार, 7 नए मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ

इस राज्य में आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार, 7 नए मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : January 13, 2021/7:59 am IST

बेंगलुरु, 13 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि 17 महीने पुराने मंत्रिमंडल के विस्तार के तहत बुधवार को सात नए मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. आबकारी मंत्री एच नागेश से मंत्रालय का कार्यभार वापस लिए जाने का संकेत देते हुए येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि एक सीट रिक्त रखी जाएगी। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘आज शपथ ग्रहण करने वाले सात मंत्रियों की सूची राजभवन को भेज दी गई है। उनके नाम हैं- उमेश कट्टी, अरविंद लिम्बावली, एमटीबी नागराज, मुरुगेश निरानी, आर शंकर, सी पी योगेश्वर और एस अंगारा।’’

read more: निशंक का शिक्षा नीति को तेजी से लागू करने के लिये समीक्षा और अनुपाल…

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अन्य मसलों पर यहां आ रहे पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने एक पद रिक्त रखा है और नागेश से मैं विचार-विमर्श करूंगा और उन्हें समझाने की कोशिश करूंगा।’’ इस समय मंत्रिमंडल में 27 सदस्य हैं और सात सीटें खाली हैं।

read more: श्रीनगर में पिछले आठ साल में सबसे कम तापमान दर्ज, शून्य से 7.8 डिग्…

राज्य सूचना विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल वजुभाई वाला मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नए सदस्यों को बुधवार को राजभवन के ‘ग्लास हाउस’ में अपराह्न तीन बजकर 50 मिनट पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराएंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा की राज्य इकाई के प्रभारी महासचिव अरुण सिंह भी शहर में हैं। येदियुरप्पा के जुलाई, 2019 में कार्यभार संभालने के बाद से यह मंत्रिमंडल का तीसरा विस्तार होगा।