उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में अलग अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में अलग अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में अलग अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: February 25, 2022 10:44 pm IST

नोएडा 25 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अलग अलग हादसों में मरने वालों की पहचान वसीम, अनिल कुमार, आदित्य कक्कड़, राकेश तथा श्रीप्रकाश के तौर पर की गयी है ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के तिलपता गोल चक्कर के पास शत्रुध्न नामक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में नाले में गिर गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी ।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले विनीत कुमार उमंग नामक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस के अनुसार युवक बेरोजगारी से परेशान था।

पुलिस ने बताया कि इन शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में