हिमाचल प्रदेश में वाहन खड्ड में गिरा, आईआईटी के तीन छात्रों समेत सात पर्यटकों की मौत |

हिमाचल प्रदेश में वाहन खड्ड में गिरा, आईआईटी के तीन छात्रों समेत सात पर्यटकों की मौत

हिमाचल प्रदेश में वाहन खड्ड में गिरा, आईआईटी के तीन छात्रों समेत सात पर्यटकों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : September 26, 2022/11:58 am IST

(तस्वीर के साथ)

शिमला, 26 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक यात्री वाहन (टेम्पो-ट्रैवलर) के खड्ड में गिर जाने से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), वाराणसी के तीन छात्रों समेत सात पर्यटकों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पांच पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि मृतकों में उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित आईआईटी के तीन छात्र भी शामिल हैं।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि मृतकों में से छह की पहचान सौरभ, प्रियंका गुप्ता, किरण, ऋषभ राज, अंशिका जैन और आदित्य के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि घायलों में हरियाणा निवासी राहुल गोस्वामी, क्षितिजा अग्रवाल, प्रियापाल एवं ईशान गुप्ता, वाहन चालक अजय चौहान, उत्तर प्रदेश निवासी अभिनव सिंह एवं निष्ठा बदोनी, नयी दिल्ली निवासी रुषव, राजस्थान निवासी लक्ष्य और मध्य प्रदेश निवासी जय अग्रवाल शामिल हैं।

बंजार से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुरेंद्र शौरी ने रविवार देर रात पौने एक बजे फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया और लोगों को हादसे की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घायलों को पहले बंजार के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद कुल्लू के एक अस्पताल भेज दिया गया।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)