Police Transfer News: पुलिस विभाग के कई अफसर इधर से उधर, बदले गए कई जगहों के एडिशनल एसपी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

पुलिस विभाग के कई अफसर इधर से उधर, Several police officers have been transferred, with additional SPs in various locations replaced

Police Transfer News: पुलिस विभाग के कई अफसर इधर से उधर, बदले गए कई जगहों के एडिशनल एसपी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
Modified Date: November 30, 2025 / 12:00 am IST
Published Date: November 29, 2025 6:09 pm IST

जयपुर: Police Transfer News: राजस्थान सरकार के गृह (ग्रुप–1) विभाग ने शुक्रवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। राज्य सरकार ने एएसपी और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (DYSP) स्तर के कई अधिकारियों को इधर से उधर किया है। आदेश जारी होते ही सभी अधिकारियों को अपने नए पदस्थापन पर तुरंत कार्यभार लेने के निर्देश दे दिए गए।

इस सूची में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़, अजमेर, करौली, दौसा, अलवर, डूंगरपुर सहित कई जिलों और रेंजों में पदस्थापन परिवर्तन शामिल हैं। कई अधिकारियों को महिला अपराध अनुसंधान सैल, लीव रिजर्व, अपराध एवं सतर्कता, डिस्कॉम और प्रोटोकॉल जैसी विशेष इकाइयों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

 ⁠

 

इन्हें भी पढ़े:-

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।