राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी, अनेक जगह शीतलहर
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी, अनेक जगह शीतलहर
जयपुर, 13 जनवरी (भाषा) राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच बीते चौबीस घंटे में अनेक जगह शीतलहर जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार, अभी लोगों को सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार की सुबह बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा और कहीं कहीं शीतलहर दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में कई जगह हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा।
इस दौरान न्यूनतम तापमान करौली में 2.0 डिग्री, दौसा में 3.3 डिग्री, गंगानगर में 3.6 डिग्री, फतेहपुर में 4.3 डिग्री, नागौर में 4.4 डिग्री, माउंट आबू में 5.1 डिग्री और पिलानी में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राज्य में ज्यादातर जगह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है।
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में शीतलहर का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है।
भाषा पृथ्वी
मनीषा
मनीषा

Facebook


