सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच महिलाओं समेत 36 लोग गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान बरामद

नोएडा पुलिस ने सिग्मा सेक्टर में स्थित दो होटलों पर छापा मारकर देह व्यापार के आरोप में पांच महिलाओं समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच महिलाओं समेत 36 लोग गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: January 6, 2022 5:10 am IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश) : Noida sex racket news  नोएडा पुलिस ने सिग्मा सेक्टर में स्थित दो होटलों पर छापा मारकर देह व्यापार के आरोप में पांच महिलाओं समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Read more : तहसील कार्यालय में कोरोना विस्फोट, कई अधिकारी-कर्मचारी मिले संक्रमित, आम जनता के लिए कार्यालय बंद 

Sex racket busted पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात को सिग्मा सेक्टर में स्थित एक होटल में मुजरा पार्टी की सूचना मिली है, जिसके आधार पर पुलिस ने होटल में छापेमारी की। सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पास के एक अन्य होटल में भी इसी तरह की पार्टी चल रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अन्य होटल में भी छापेमारी कर वहां से 36 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें पांच महिलाएं तथा 31 पुरुष शामिल हैं।

 ⁠

Read more : पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को मुद्दा बनाकर पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने रचा जा रहा है षड्यंत्र: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

पुलिस ने मौके से आठ कारें, अंग्रेजी शराब की बोतलें, 1,30,000 रुपए बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को इन होटलों में देह व्यापार का रैकेट चलाए जाने का भी पता चला। पुलिस ने वहां से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

Read more :  भिलाई नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा, कांग्रेस के नीरज पाल बने भिलाई के मेयर

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने होटल संचालक रोहित तथा पार्टी का आयोजन करने वाले संदीप, आमिर, अनुज कुमार, अमित कुमार मित्तल, अभिषेक, लोकेश सहित 31 पुरुषों तथा पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।