Sex Racket Busted: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश…रहवासी इलाके में सजा था जिस्म का बाजार, व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर तय होता था सौदा

Sex Racket Busted: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश...रहवासी इलाके में सजा था जिस्म का बाजार, व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर तय होता था सौदा

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 10:52 AM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 10:52 AM IST

Sex Racket Busted In Palghar/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • किराए के मकान में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़।
  • एक महिला और पुरूष को किया गिरफ्तार।
  • 3 युवतियों को चंगुल ने छुड़ाया।

पटना। Sex Racket Busted: बिहार के पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके से कई युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Read More: Manmohan Singh University: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से जानी जाएगी यह यूनिवर्सिटी, इस शहर के भी नाम में बदलाव को कैबिनेट ने दी मंजूरी

दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि, पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटेल नगर रोड नंबर पांच में एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट होने की जानकारी मिली थी। बताया गया था कि, यहां हर रोज दर्जनों लोग आते थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकान पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने सरगना राज कुमार शर्मा और मंजू देवी को गिरफ्तार किया और तीन युवतियों को उनके चंगुल से छुड़ाया है। जिसमें एक पश्चिम बंगाल की निवासी है।

Read More: Kawardha Collector News Today: ऑफिस की गेट पर बैठकर कलेक्टर साहब ने अधिकारी-कर्मचारियों को पकड़वाया कान, मंगवाई माफी, जानिए क्यों किया ऐसा, वीडियो हो रहा वायरल

Sex Racket Busted: बताया गया कि, छापेमारी के दौरान पुलिस को कमरे से एक स्कैनर और आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। वहीं पुलिस की पूछताछ में पता चला कि, ग्राहकों से दो से चार हजार रुपये लिए जाते थे और ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कराया जाता था। साथ कई बार ग्राहकों को उनके वॉट्सऐप नंबर पर भी युवतियों की तस्वीर भेजते थे और डील की जाती थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।