Sex Racket Busted In Palghar/ Image Credit: IBC24 File
पटना। Sex Racket Busted: बिहार के पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके से कई युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि, पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटेल नगर रोड नंबर पांच में एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट होने की जानकारी मिली थी। बताया गया था कि, यहां हर रोज दर्जनों लोग आते थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकान पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने सरगना राज कुमार शर्मा और मंजू देवी को गिरफ्तार किया और तीन युवतियों को उनके चंगुल से छुड़ाया है। जिसमें एक पश्चिम बंगाल की निवासी है।
Sex Racket Busted: बताया गया कि, छापेमारी के दौरान पुलिस को कमरे से एक स्कैनर और आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। वहीं पुलिस की पूछताछ में पता चला कि, ग्राहकों से दो से चार हजार रुपये लिए जाते थे और ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कराया जाता था। साथ कई बार ग्राहकों को उनके वॉट्सऐप नंबर पर भी युवतियों की तस्वीर भेजते थे और डील की जाती थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।