Sex Racket Busted in Delhi: राजधानी में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, तीन नाबालिग, 10 नेपाली महिला सहित 23 मिले संदिग्ध हालत में
Sex Racket Busted in Delhi: राजधानी में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, तीन नाबालिग, 10 नेपाली महिला सहित 23 मिले संदिग्ध हालत में
Sex Racket Busted in Delhi: राजधानी में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ / Image Source: Viral Video
- दिल्ली के पहाड़गंज में पुलिस की छापेमारी
- 3 नाबालिग और 10 नेपाली नागरिकों समेत 23 महिलाओं को बचाया
- महिलाओं को बहला-फुसलाकर लाया जाता था
नयी दिल्ली: Sex Racket Busted in Delhi दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन नाबालिग तथा 10 नेपाली नागरिकों समेत 23 महिलाओं को बचाया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पहाड़गंज पुलिस थाना, श्रद्धानंद मार्ग पुलिस चौकी और हिम्मतगढ़ पुलिस चौकी की टीम के संयुक्त अभियान में मानव तस्करी में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Sex Racket Busted in Delhi पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सूचनाओं और निगरानी के आधार पर, पुलिस ने अवैध धंधे में शामिल प्रमुख स्थानों की पहचान की। आरोपी पश्चिम बंगाल, नेपाल और अन्य राज्यों से महिलाओं को झूठे दावे कर कथित तौर पर बहला-फुसलाकर लाते थे और उन्हें देह व्यापार में धकेल देते थे।’’ उन्होंने बताया कि उन्हें पहाड़गंज मुख्य बाजार क्षेत्र के एक कमरे में रखा गया था और उन्हें विभिन्न होटलों में भेजा जाता था। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी से पहले, टीम ने निगरानी की और संदिग्ध स्थानों पर फर्जी ग्राहक बनाकर भेजे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘अवैध गतिविधियों की पुष्टि होने के बाद, टीम ने होटलों समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। पीड़ितों को स्कूटर पर अलग-अलग स्थानों पर ले जाते हुए पाया गया। टीम ने तीन नाबालिगों समेत 23 महिलाओं को बचाया और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया।’’
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नूरशेद आलम (21), मोहम्मद राहुल आलम (22), अब्दुल मन्नान (30), तौसीफ रेक्सा, शमीम आलम (29), मोहम्मद जरुल (26) और मोनिश (26) के रूप में हुई है।

Facebook



