Sex Racket Busted in Delhi: राजधानी में बीट स्टाफ की मिलीभगत से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ऐसे होता था सौदा
Sex Racket Busted in Delhi: राजधानी में बीट स्टाफ की मिलीभगत से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ऐसे होता था सौदा
Sex Racket Busted in Delhi: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट B6 में बीट स्टॉफ की मिली भगत से सेक्स रैकेट चलाने का मामला सामने आया है। इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए दिल्ली पुलिस और पब्लिक ने मिलकर सेक्स रैकेट के खिलाफ एक ऑप्रेशन चलाया। फिर ग्राहक बन फोन करके 1000/1200 में सौदा किया। सौदा होते ही मौके पर दिल्ली पुलिस पहुंची और छापा मारा।
Read More: Mainiyan Samman Yojana: महिलाओं को बड़ी सौगात, राज्य सरकार ने कृष्णजन्माष्टमी से पहले भर दी झोली, खाते में ट्रांसफर किए इतने हजार रुपए
बता दें कि स्थानीय लोगों ने बाहरी जिला डीसीपी से गुहार लगाई। क्योंकि, एसएचओ पश्चिम विहार पर स्थानीय लोगों को भरोसा नहीं था। इसलिए निहाल विहार थाने के एसएचओ (SHO) की टीम भेजकर छापा मारा गया। वहीं, सेक्स रैकेट में शामिल दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया।
Read More: CM Dr. Mohan Yadav Statement : सीएम डॉ. मोहन यादव फिर कर दी विरोधियों की बोलती बंद! छतरपुर की कार्रवाई पर सवाल उठाने वालों को दे दिया ऐसा जवाब
बीते कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में भी पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। वहीं, इस रैकेट के संचालन में लिप्त दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। साथ ही यहां से चार महिलाओं का रेस्क्यू भी किया गया।
दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट B6 मे बीट स्टॉफ की मिली भगत से चल रहा था सेक्स रैकेट !!#दिल्ली_पुलिस और #पब्लिक ने मिलकर सेक्स रैकेट के खिलाफ़ चलाया ऑप्रेशन, ग्राहक बन फोन करके 1000/1200 मे किया सौदा, फिर पहुंच गई दिल्ली पुलिस !!
स्थानीय लोगों ने बाहरी जिला डीसीपी से गुहार लगाई,… pic.twitter.com/EXurm8wD0Z
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) August 22, 2024

Facebook



