Sex Racket: ब्यूटी सैलून की आड़ में सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, कई युवक-युवती आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार
ब्यूटी सैलून की आड़ में सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, Sex racket running under the guise of a beauty salon, police raid
Sex Racket Busted In Maharashtra || Image Source-IBC24 Archive
मंगलुरु: Sex Racket: मंगलुरु के बेजाई स्थित एक सैलून में कथित तौर पर देह व्यापार किये जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को एक छापा मारा। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत उरवा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
Sex Racket: छापेमारी की कार्रवाई के बाद प्रस्तुत पुलिस रिपोर्ट के आधार पर, मंगलुरु नगर निगम ने सैलून का व्यापार लाइसेंस रद्द कर दिया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्त पाये गए प्रतिष्ठानों के खिलाफ भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Facebook



