Delhi Police busted sex racket
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने को कांगड़ा जिले में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने सोमवार रात पंजाब की सीमा पर स्थित दमताल के एक होटल में छापेमारी की, जिसमें पांच महिलाओं को बरामद किया गया।
Read more : ‘बिजली बिल हाफ करने की जगह राज्य सरकार ने उल्टे दरें ही बढ़ा दी’
उन्होंने बताया, “हमें गुप्त सूचना मिली थी कि दमताल के एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसने सोमवार को होटल में छापा मारा और यह ऑपरेशन मंगलवार सुबह तक जारी रहा।”
Read more : कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताई बिजली की दरें बढ़ने की असली वजह, आप भी जानिए…
होटल मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। शर्मा ने कहा कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।