इस होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, ग्राहकों की डिमांड पर पंजाब से लाईं जाती थीं लड़कियां

इस होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, Sex racket was going on in this hotel, police raided it

इस होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, ग्राहकों की डिमांड पर पंजाब से लाईं जाती थीं लड़कियां

Pune sex racket news hindi

Modified Date: June 1, 2023 / 10:28 pm IST
Published Date: June 1, 2023 10:28 pm IST

हमीरपुर: लाख कोशिशों के बाद भी देश में सेक्स रैकेट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग इलाकों से लगातार सेक्स रैकेट के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला और होटल के मालिक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कांगड़ा जिला के भड़ोली निवासी सरला देवी उर्फ माता यह सेक्स रैकेट चला रही थी।

Read More : महेश भट्ट की नई फिल्म ने मचाया धमाल, ट्रेलर देखकर रूह कांप जाएगी 

पुलिस का कहना है कि पिछले 20 सालों से यह महिला जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़ी है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान पंजाब की तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया है। दलाल सरला देवी उर्फ माता पिछले कुछ समय से हमीरपुर पुलिस के निशाने पर थी। महिला को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था। प्लान के तहत गोपनीय तरीके से महिला दलाल से जुड़े लोगों से संपर्क साधा। फिर क्लाइंट बनकर मंगलवार देर रात निजी होटल नादौन में पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने महिला और होटल के मालिक को अरेस्ट किया।

 ⁠

Read More : पहले नाबालिग लड़की का किया अपहरण, फिर मिटाई हवस, युवक पहुंचा सलाखों के पीछे 

पंजाब की तीन लड़कियों का पुलिस ने किया रेस्क्यू

पुलिस को मामले में इनपुट मिलने के बाद इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया की अगुवाई में टीम गठित की गई थी। इस टीम में एएसआई राजकुमार, कांस्टेबल लखन, ललित, राजेश, आशीष और कुलदीप शामिल थे। इस टीम ने जाल बिछाकर दलाल महिला आरोपी और होटल के मालिक को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला पिछले 20 साल से सेक्स रैकेट चला रही थी। वह पंजाब से लड़कियां हिमाचल प्रदेश ला रही थी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।