अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग का यौन शोषण, पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ा

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग का यौन शोषण, Sexual exploitation of a minor by threatening to make pornographic videos viral

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग का यौन शोषण, पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ा
Modified Date: June 23, 2023 / 03:06 pm IST
Published Date: June 23, 2023 12:59 pm IST

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में एक दलित किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी सोनू को पकड़ लिया गया और उसे पैर में गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, सोनू ने हफ्ते भर पहले हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था। एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद किशोरी के परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी।

Read More : यूपी बोर्ड के सिलेबस में हुआ बड़ा बदलाव, सभी कक्षा के छात्र पढ़ेंगे इन 50 महापुरुषों की जीवन गाथा 

अधिकारी के मुताबिक, तहरीर में आरोप लगाया गया था कि सोनू कुछ आपत्तिजनक वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए किशोरी का यौन शोषण करने का प्रयास कर रहा था।तहरीर में दावा किया गया था आरोपी ने पिछले सप्ताह किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। मामला पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने 17 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने बताया कि किशोरी का बयान एक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाना था, लेकिन उसने बृहस्पतिवार को अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

 ⁠

Read More : कांग्रेस PCC चीफ का बड़ा बयान, कहा- सभी जिलों में परेशान है BJP नेता 

इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोनू को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल फोन खंगाला, तो पता चला कि उसके पास देसी तमंचा है। अधिकारी के अनुसार, तमंचे की बरामदगी के लिए पुलिस सोनू को बेहटा गांव ले गई, जहां वह हथियार के साथ भागने में कामयाब रहा। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी को कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सोनू के पैर में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।