एसएफआई ने बंगाल सरकार से नीट परीक्षार्थियों की खातिर 12 सितंबर के बंद को वापस लेने की अपील की

एसएफआई ने बंगाल सरकार से नीट परीक्षार्थियों की खातिर 12 सितंबर के बंद को वापस लेने की अपील की

एसएफआई ने बंगाल सरकार से नीट परीक्षार्थियों की खातिर 12 सितंबर के बंद को वापस लेने की अपील की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: September 10, 2020 4:29 am IST

कोलकाता, 10 सितंबर (भााष) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र इकाई एसएफआई ने पश्चिम बंगाल सरकार से अपील की है कि वह नीट परीक्षार्थियों की खातिर 12 सितंबर के राज्य व्यापी लॉकडाउन को वापस ले लें जिन्हें अगले दिन नीट की परीक्षा में बैठना है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने सात, 11 और 12 सितंबर को राज्य में बंद की घोषणा की है।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की राज्य इकाई के अध्यक्ष प्रतीक उर रहमान ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बंद (लॉकडाउन) के चलते राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के अभ्यर्थियों को दूर-दराज क्षेत्रों से 13 सिंतबर को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानियां होंगी।

 ⁠

बयान में राज्य सरकार से 12 सितंबर के बंद को यह कहते हुए वापस लेने की अपील की गई है कि विद्यार्थी महामारी की वजह से पहले से ही काफी तनाव में हैं और लॉकडाउन में गाड़ियां नहीं चलने से उनकी परेशानियां और बढ़ेंगी।

एसएफआई ने कहा कि अगर प्रशासन 12 सितंबर के बंद को वापस नहीं लेता है तो उन्हें परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा के दिन विशेष ट्रेनों का प्रबंध करना चाहिए।

इससे पहले एक से छह सितंबर के बीच हुई जेईई (मुख्य) परीक्षा के दौरान कई अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में दिक्कत आई थी।

भाषा स्नेहा

नेहा


लेखक के बारे में