एसजीपीसी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर आतिशी पर कार्रवाई की मांग की
एसजीपीसी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर आतिशी पर कार्रवाई की मांग की
अमृतसर/नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और सिख गुरुओं के बारे में कथित ‘अपमानजनक टिप्पणी’ के लिए आम आदमी पार्टी (आप)की नेता आतिशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
दिल्ली में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर छह जनवरी को दिल्ली विधानसभा में नौवें सिख गुरु, भाई सतीदास, भाई मतिदास और भाई दयाला की शहादत की 350वीं बरसी के अवसर पर हुई चर्चा के दौरान गुरु तेग बहादुर के विरुद्ध ‘‘असंवेदनशील शब्दों’’ का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।
भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) की नेता से धार्मिक भावनाओं और सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली कथित आपत्तिजनक भाषा के लिए माफी मांगने की मांग की।
एसजीपीसी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा को सौंपी गई अर्जी में कहा कि आतिशी ने छह जनवरी को ‘‘दिल्ली विधानसभा के अंदर सिख गुरुओं के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिससे सिखों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची’’।
एसजीपीसी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द राज्य विधानसभा की आधिकारिक कार्यवाही में भी दर्ज हैं।’’
इसके मुताबिक प्रतिनिधिमंडल में एसजीपीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क, कनिष्ठ उपाध्यक्ष बलदेव सिंह कल्याण, कार्यकारी सदस्य गुरप्रीत सिंह झब्बर, हरियाणा सिख मिशन के प्रभारी सुखविंदर सिंह और दिल्ली सिख मिशन के प्रभारी मनवीत सिंह शामिल थे।
एसजीपीसी ने रेखांकित किया कि सिख गुरुओं की शिक्षाएं समस्त मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं और सिख समुदाय ने हमेशा गुरुओं द्वारा सिखाई गई जाति, पंथ, नस्ल और भेदभाव से ऊपर समानता, भाईचारा और सद्भाव के सिद्धांतों को कायम रखा है।
एसजीपीसी ने कहा कि आप नेता द्वारा ‘‘सिख गुरुओं के विरुद्ध’’ की गई टिप्पणियों से दुनिया भर में रहने वाले सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उसने आरोप लगाया कि ये टिप्पणियां जानबूझकर की गई थीं और सिख समुदाय के प्रति उनकी मानसिकता को दर्शाती हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि आतिशी के खिलाफ ‘‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने’’ के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाए और सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी नेता किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कृत्यों में संलिप्त होने का साहस न करे।
आतिशी ने इस आरोप का खंडन करते हुए दावा किया है कि सोशल मीडिया पर साझा किए गए उनके वीडियो क्लिप के साथ भाजपा ने ‘छेड़छाड़’ की थी। आम आदमी पार्टी शासित पंजाब ने राज्य में वीडियो क्लिप की फोरेंसिक जांच के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है। राज्य सरकार की जांच के मुताबिक वीडियो क्लिप में ‘छेड़छाड़ की गयी’ है।
एसजीपीसी प्रतिनिधिमंडल ने अपनी शिकायत में दावा किया कि आतिशी ने इस घटना पर खेद नहीं जताया है। उसने सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री को ‘‘पूरी तरह से जवाबदेह और जिम्मेदार’’ ठहराया।
पुलिस उपायुक्त को दी गई अर्जी में कहा गया, ‘‘अत: आपसे अनुरोध है कि आतिशी मार्लेना के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें और कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।’’
दिल्ली विधानसभा ने इस मामले को अपनी विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है, जिसने आम आदमी पार्टी के नेता का बयान दर्ज किया है।
भाजपा के विधायकों ने इस घटना को लेकर आतिशी की सदन की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
भाषा धीरज नरेश
नरेश


Facebook


