एसजीपीसी ने ननकाना साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कोरोना जांच शिविर आयोजित किया

एसजीपीसी ने ननकाना साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कोरोना जांच शिविर आयोजित किया

एसजीपीसी ने ननकाना साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कोरोना जांच शिविर आयोजित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: February 15, 2021 12:30 pm IST

अमृतसर, 15 फरवरी (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) ने पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए दो दिवसीय कोरोना वायरस जांच शिविर का आयोजन किया है।

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर की शुरुआत सोमवार को हुयी।

एसजीपीसी प्रमुख बीबी जागीर कौर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

 ⁠

पाकिस्तान उच्चायोग ने तीर्थयात्रियों के लिए कोविड-19 परीक्षण अनिवार्य कर दिया है।

उन्होंने बताया कि साका ननकाना साहिब के 100 साल पूरा होने पर तीर्थयात्रियों का एक जत्था 18 से 25 फरवरी के बीच पाकिस्तान की यात्रा करेगा। जत्थे में प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी।

उन्होंने कहा कि शिविर का आयोजन एसजीपीसी कार्यालय में किया गया है।

जिन तीर्थयात्रियों ने अपने पासपोर्ट एसजीपीसी को जमा कराए हैं, उन्हें 18 फरवरी से 72 घंटे पहले जांच करानी होगी।

एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि ननकाना साहिब के शहीदी साका के मौके पर यहां विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

ये कार्यक्रम पंजाब के गुरदासपुर जिले के गोधरपुर गांव में 19 से 21 फरवरी के बीच आयोजित होंगे।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में