उप्र के स्कूल में सिख छात्र को पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं देने की एसजीपीसी ने आलोचना कीnn |

उप्र के स्कूल में सिख छात्र को पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं देने की एसजीपीसी ने आलोचना कीnn

उप्र के स्कूल में सिख छात्र को पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं देने की एसजीपीसी ने आलोचना की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : July 23, 2022/12:48 am IST

अमृतसर, 22 जुलाई (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में सिख छात्रों को पगड़ी पहनने और कृपाण रखने की कथित तौर पर अनुमति नहीं दिये जाने की आलोचना की है।

सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था ने राजस्थान के अलवर जिले में एक पूर्व ग्रंथी को पीटने और उसके बाल काटने की घटना की भी निंदा की है।

एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने एक बयान में कहा, “मैं देशभर में रहने वाले सिखों से एकजुट होने और उन लोगों के विरुद्ध आवाज उठाने की अपील करता हूं जो सिखों के प्रति भेदभाव कर रहे हैं। मैं स्थानीय प्रशासन से भी कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।”

भाषा यश सुभाष

सुभाष

 
Flowers