शादी पार्टी में गरम पूड़ी के लिए बहा खून, बाराती-घराती के बीच जमकर मारपीट और फिर निकले हथियार, 4  घायल

हिंसक लड़ाई की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया।

शादी पार्टी में गरम पूड़ी के लिए बहा खून, बाराती-घराती के बीच जमकर मारपीट और फिर निकले हथियार, 4  घायल

Shadi party me hungama

Modified Date: May 4, 2023 / 06:26 am IST
Published Date: May 4, 2023 6:26 am IST

Shadi party me hungama : झारखंड के गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पतरोडीह सेंट्रलपीठ में मंगलवार देर रात एक शादी समारोह में कुछ युवकों ने गर्म पूड़ी को लेकर हंगामा कर दिया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी समारोह के दौरान गर्म पूड़ी नहीं मिलने पर बवाल इतना बढ़ गया कि लड़की वाले और बारात के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस दौरान पथराव के बाद दोनों ही तरफ से धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया जाने लगा। हिंसक झड़प में चार युवकों के घायल होने की खबर है। शादी समारोह में हिंसक लड़ाई की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया।

बालोद में बड़ा हादसा: बोलेरो और ट्रक में टक्कर, 10 लोगों की दर्दनाक मौत, मरने वाले सभी सोरम-भटगांव के, मौके पर अफरा-तफरी

शादी से पहले दूल्हे के पिता ने किया ऐसा काम, कहा- हमारे यहां यही रिवाज है, फिर मुकर गया वादे से

 ⁠

Shadi party me hungama : एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर उनका आक्रोश कम किया। उन्होंने कहा कि पतरोडीह इलाके में भारी पुलिस को तैनात किया गया है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है।

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown