दर्दनाक हादसा! घर में शहनाई बजने से पहले छाया मातम, बेटे की ऐसी हालत में मिली लाश
दर्दनाक हादसा! घर में शहनाई बजने से पहले छाया मातम, बेटे की ऐसी हालत में मिली लाश Shadow mourns before the sound of shehnai
Shadow mourns
Shadow mourns: चंडीगढ़। नगर निगम में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर कूड़ा ढोने वाली गाड़ी के चालक का काम करने वाले 27 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालतों में गाड़ी के हाइड्रोलिक के नीचे दबा हुआ मिला। सूचना मिलने पर फौरन पहुंची पुलिस ने संदिग्ध हालतों में युवक को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Shadow mourns: युवक की पहचान पिंड बडाली के रहने वाले नवजोत के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की 2 अक्तूबर को शादी थी। मां और परिवार के अन्य सदस्य शादी के कार्ड बांटने में जुटे हुए थे। सेक्टर-22 चौकी पुलिस ने ड्यूटी के टाइम पर युवक के साथ तैनात सहकर्मियों के बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम युवक के मौत की जांच पड़ताल कर रही है।

Facebook



