शाह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियों के पुनर्विकास के मुद्दे पर की गुजरात सरकार से चर्चा

शाह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियों के पुनर्विकास के मुद्दे पर की गुजरात सरकार से चर्चा

शाह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियों के पुनर्विकास के मुद्दे पर की गुजरात सरकार से चर्चा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: June 21, 2021 1:40 pm IST

गांधीनगर, 21 जून (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में 122 आवासीय कॉलोनियों के पुनर्विकास के मुद्दे पर सोमवार को गुजरात सरकार के साथ चर्चा की।

दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे शाह ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, राजस्व मंत्री कौशिक पटेल और स्थानीय विधायक भूपेंद्र पटेल के साथ बैठक की और मुद्दे पर बात की।

शाह ने संवाददाताओं से कहा कि गांधीनगर में सर्किट हाउस में हुई बैठक में राज्य की राजधानी स्थित आवासीय कॉलोनियों के पुनर्विकास पर चर्चा की गई।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 122 आवासीय कॉलोनी हैं। इनके पुनर्विकास में कई व्यावहारिक दिक्कतें सामने आई हैं। मैंने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, राजस्व मंत्री कौशिक पटेल और विधायक भूपेंद्रभाई से इस बारे में चर्चा की।’’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘गुजरात सरकार प्रशासनिक बाधाओं को हटाने की दिशा में काम करेगी जिससे कि 25 साल से अधिक पुरानी इन सभी कॉलोनियों का पुनर्विकास हो सके और लगभग 19 हजार परिवारों को अच्छे वातावरण में नए मकानों में रहने का अवसर मिल सके।’’

शाह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य के लिए राज्य और केंद्र सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया।

उन्होंने इस तरह की चार परियोजनाओं-तीन फ्लाईओवर और कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन किया।

शाह ने कहा कि 44 किलोमीटर लंबा गांधीनगर-सरखेज राजमार्ग यातायात जाम की समस्या का सामना कर रहा था। इसके समाधान के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने 864 करोड़ रुपये की लागत से राजमार्ग को छह लेन का करने का कदम उठाया। उन्होंने कहा कि मार्ग पर छह ओवर ब्रिज होंगे जिनमें से चार पर काम पूरा हो गया है और इनमें से दो का सोमवार को उद्घाटन हुआ।

भाषा

नेत्रपाल उमा

उमा


लेखक के बारे में