शाह असम में 1,715 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

शाह असम में 1,715 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

शाह असम में 1,715 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे
Modified Date: January 30, 2026 / 10:07 am IST
Published Date: January 30, 2026 10:07 am IST

गुवाहाटी, 30 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शुक्रवार को असम में 1,715 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे या आधारशिला रखेंगे।

शाह डिब्रूगढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वह धेमाजी में मिशिंग जनजाति के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और गुवाहाटी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

शाह बृहस्पतिवार को करीब आधी रात डिब्रूगढ़ पहुंचे जहां मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्यों तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

यह पिछले साल 29 दिसंबर के बाद से शाह का असम का दूसरा दौरा है। असम में सत्तारूढ़ भाजपा का लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखना है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर अमित शाह का स्वागत कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘उनकी यह यात्रा उत्तर असम में विकास, शासन और सांस्कृतिक उत्सवों सहित कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को चिह्नित करेगी। हम असम के लोगों के लिए उनके मार्गदर्शन और निरंतर समर्थन को लेकर उत्साहित हैं।’’

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डिब्रूगढ़ में दिन के पहले कार्यक्रम के तहत शाह 284 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दूसरे विधायक परिसर एवं हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे। यह उद्घाटन जिले को दूसरे प्रशासनिक केंद्र के रूप में स्थापित करने के प्रयासों का एक हिस्सा है।

वह 238 करोड़ रुपये की लागत से बने आधुनिक खेल परिसर के पहले चरण का भी उद्घाटन करेंगे और इसके दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे जिसके 209 करोड़ रुपये की लागत से बनने का अनुमान है।

गृह मंत्री 292 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वन्यजीव स्वास्थ्य एवं अनुसंधान केंद्र की आधारशिला रखेंगे और राज्य में आर्द्रभूमि के जीर्णोद्धार एवं पुनरुद्धार की 692 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि शाह डिब्रूगढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और उनके सभी कार्यक्रम जिले के खानिकार परेड ग्राउंड में होंगे।

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह पड़ोसी धेमाजी जिले के लिए रवाना होंगे, जहां वह मिशिंग जनजाति के एक युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

बाद में शाह गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे, जहां वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीतियों और मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए भाजपा पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

कुल 126 विधानसभा क्षेत्रों वाले असम में इस साल मार्च-अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने राज्य के लगातार दौरे शुरू कर दिए हैं।

भाषा

सिम्मी गोला

गोला


लेखक के बारे में