अगले 3 साल और RBI के गवर्नर बने रहेंगे शक्तिकांत दास, सरकार ने बढ़ाया कार्यकाल
Shaktikanta Das extends three-year service as RBI governor शक्तिकांत दास को आरबीआई गवर्नर के रूप में तीन साल का सेवा विस्तार
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को दिसंबर 2024 तक के लिए तीन वर्ष का सेवा विस्तार दिया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
पढ़ें- पेट्रोल के दाम 150 रुपए तक पहुंच सकते हैं! डीजल की कीमत में भी और हो सकता है इजाफा
दास को 11 दिसंबर 2018 को आरबीआई का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था। तब उनका कार्यकाल तीन वर्ष का था।
आधिकारिक आदेश में कहा गया कि सरकार दास को आरबीआई के गवर्नर के रूप में पुन: नियुक्त कर रही है। उनकी नियुक्ति 10 दिसंबर 2021 के बाद से तीन वर्ष के लिए की जा रही है।
पढ़ें- इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब 30 नवंबर तक होगा एडमिशन, AICTE ने आगे बढ़ाई तारीख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में की गई मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की एक बैठक में यह निर्णय किया गया।
पढ़ें- सुबह-सुबह बड़ा हादसा, मॉर्निंग वॉक पर निकलीं महिलाओं को कार ने कुचला, 4 की मौत
तीन वर्ष का दूसरा कार्यकाल मिलने से दास अब दिसंबर 2024 तक आरबीआई के गवर्नर रहेंगे।

Facebook



