कल्याण कॉलेज प्राचार्य खुदकुशी केस में आया नया मोड़, सुसाइड नोट में 3 प्राध्यापकों को ठहराया जिम्मेदार
New twist in Kalyan College Principal's suicide case, 3 professors held responsible in suicide note
भिलाई, छत्तीसगढ़। कल्याण महाविद्यालय में प्राचार्य की खुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया है।
पढ़ें- मौनी रॉय ने इतना छोटा ये चीज पहनकर कराया फोटोशूट, बोल्डनेस की हदें कर दी पार
पुलिस को प्राचार्य का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में तीन प्राध्यापकों पर आरोप लगाए गए हैं।
पढ़ें- पेट्रोल के दाम 150 रुपए तक पहुंच सकते हैं! डीजल की कीमत में भी और हो सकता है इजाफा
सुसाइड नोट में उपाध्याय, कन्नौजे और पटेल को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया है। शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय में गुरुवार को प्राचार्य का शव मिला था।
पढ़ें- आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत, कब आएंगे जेल से बाहर ?
हैंडराइटिंग एक्सपर्ट और पाीएम रिपोर्ट की जांच के बाद इसका खुलासा होगा। बहरहाल तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।

Facebook



