Amit Shah's speech in Lok Sabha live
Amit Shah’s speech in Lok Sabha live : नई दिल्ली। इस समय लोकसभा मानसून सत्र चल रहा है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर कई मुद्दों पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। 137 साल बाद सोमवार को राहुल गांधी ने सदन की बहस में हिस्सा लिया। अविश्वास प्रस्ताव पर लगातार घमासान मचा हुआ है। विरोधी दल के नेता केंद्र सरकार ने अभी भी मणिपुर राज्य पर सवालों की बौछार कर रही है। इतना ही नहीं सत्ता पक्ष के नेता भी विपक्ष के गठबंधन इंडिया पर सवाल खड़े कर रहे है। इसी बीच अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव पर जारेदार भाषण देते हुए विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दिया। अमित शाह ने मणिपुर राज्य में हुई हिंसा पर जवाब दिया।
read more : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा: लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह का सम्बोधन Live…
Amit Shah’s speech in Lok Sabha live : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मणिपुर राज्य में हुई हिंसा पर विपक्ष के सवालों के जवाब दिए। अमित शाह ने कहा कि मणिपुर में हुई घटना पर हम सभी को अफसोस है। लेकिन जो घटनाएं हुई वह परिस्थिति के अनुकूल हैं। लेकिन ये बात गलत है कि मणिपुर हिंसा पर राजनीति की जाए। इस बात से विपक्ष हंगामें की स्थिति बनाने लगा लेकिन सभापति ने समझाइस दी। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने पल पल की घटना मणिपुर की ली है। अमित शाह ने आक्राशित होकर कहा कि विपक्ष चाहती है कि मैं चुप बैठूं लेकिन मैं चुप नहीं बैठूंगा।
अमित शाह ने मणिपुर से जुड़ी पुरानी बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में 6 साल से बीजेपी की सरकार है। जब से बीजेपी की सरकर बनी तब से लेकर बाजारों को बंद नहीं करना पड़ा। लेकिन जब 2021 में म्यांमार में जब से सत्ता परिवर्तन हुआ और वहां राष्ट्रपति शासन लगाया तो कुकी जनजाति ने आंदोलन शुरू कर दिया। अमित शाह ने कहा कि म्यांमार की सीमा खुली हुई है और वहां से कुकी जनजाति आती रही। कुकी जनजाति मणिपुर में बसने लगे लेकिन उनकी लड़ाई मणिपुर की जनता से नहीं बल्कि मणिपुर की सेना के साथ थी। उसके बाद हमारी सरकार ने 10किमी तक बॉर्डन को बांधने का काम किया। 7 किमी तक काम चालू है। जिससे घुसपैठियों को रोका जा सके।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि अटलजी देश को दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था बनाकर गए थे। छह साल में 15वें से 11वें तक लाए। फिर एक अर्थशास्त्री की सरकार आई, वे 11वें से 12वें तक ले गए। फिर मोदी जी आए, सब कहते थे कि वे अर्थव्यवस्था कैसे संभालेंगे। उन्होंने नौ साल में देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से पांचवें नंबर पर पहुंचा दिया। मुझे भरोसा है कि फिर से एक बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे और 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे।