शांता कुमार की पत्नी का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन

शांता कुमार की पत्नी का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन

शांता कुमार की पत्नी का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: December 29, 2020 11:26 am IST

शिमला, 29 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार तड़के निधन हो गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजीव शैजल ने यह जानकारी दी।

शैलजा 83 वर्ष की थीं।

कांगड़ा के पालमपुर के श्मशान में कोरोना वायरस नियमों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 ⁠

शैलजा का राज्य के कांगड़ा जिले के टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था। कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और सैजल ने अलग-अलग फेसबुक पोस्ट के जरिये दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजन को यह अपूरणीय क्षति सहने की ताकत देने की प्रार्थना की।

हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह-प्रभारी संजय टंडन और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी शोक व्यक्त किया।

शांता कुमार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद शनिवार को टांडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार के चार अन्य सदस्य, उनका निजी सचिव, सुरक्षा अधिकारी और चालक भी संक्रमित पाए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कुमार से बात कर उनका और उनके परिवार का हाल-चाल जाना था।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में