चेन्नई हवाईअड्डे पर शार्क के डैने, गांजा जब्त, यात्री गिरफ्तार

चेन्नई हवाईअड्डे पर शार्क के डैने, गांजा जब्त, यात्री गिरफ्तार

चेन्नई हवाईअड्डे पर शार्क के डैने, गांजा जब्त, यात्री गिरफ्तार
Modified Date: August 22, 2025 / 02:25 pm IST
Published Date: August 22, 2025 2:25 pm IST

चेन्नई, 22 अगस्त (भाषा) चेन्नई हवाईअड्ड़े पर तलाशी के दौरान बीते कुछ दिनों में कई मौकों पर शार्क के डैने और प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए गए और विभिन्न विदेशी स्थानों पर जाने के लिए यहां पहुंचे दो लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 17 अगस्त को सिंगापुर जा रहे दो पुरुषों को रोका और 11.6 किलोग्राम शार्क के डैने बरामद किए।

सीमा शुल्क विभाग के संयुक्त आयुक्त सदीश कुमार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘पूछताछ के दौरान यात्रियों ने स्वीकार किया कि उन्हें एक व्यक्ति ने काम पर रखा था और सिंगापुर तक तस्करी का सामान पहुंचाने के बदले पैसे देने का वादा किया था।’

 ⁠

विदेश व्यापार नीति के तहत शार्क के डैनों का निर्यात प्रतिबंधित है। इस प्रतिबंधित सामान को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है।

अधिकारियों ने 21 अगस्त को दो भिन्न घटनाओं में बैंकॉक से यहां पहुंचे दो अलग-अलग यात्रियों से प्रतिबंधित गांजा बरामद किया।

पहले यात्री के सामान की जांच के दौरान वैक्यूम पैकेट में छिपाकर रखा गया 7,826 ग्राम हरे रंग का हाइड्रोपोनिक (जलपोषण) तरीके से उगाया गया गांजा (मारिजुआना) बरामद हुआ। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और मादक पदार्थ को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत जब्त कर लिया गया।

दूसरे यात्री के पास 3,966 ग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा था, जिसे एक सूटकेस में छिपाकर रखा गया था। सामान की जांच से पुष्टि हुई कि बरामद पदार्थ गांजा-मारिजुआना था और पूछताछ के दौरान यात्री ने अपना अपराध कबूल कर लिया। विज्ञप्ति में बताया गया है कि दोनों मामलों में दोनों यात्रियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा सुमित वैभव

वैभव


लेखक के बारे में