‘quomodocunquize से रेलवे को हो रही कमाई, शशि थरूर के इस ट्वीट से लोगों को हुई हैरानी, पूछने लगे मतलब

congress leader Shashi tharoor : शशि थरूर ने अंग्रेजी शब्द के जरिए रेल मंत्रालय पर कटाक्ष किया

‘quomodocunquize से रेलवे को हो रही कमाई, शशि थरूर के इस ट्वीट से लोगों को हुई हैरानी, पूछने लगे मतलब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: May 23, 2022 1:29 am IST

नयी दिल्ली। congress leader Shashi tharoor :   कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कठिन उच्चारण वाले अंग्रेजी शब्द ‘क्यूमोडोकुनक्वीज़’ का उपयोग करते हुए रेल मंत्रालय पर किसी भी तरह से कमाई करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: ये प्यार है अनोखा! 4 साल तक पाई-पाई जोड़कर दिव्यांग पति ने पत्नी को गिफ्ट किया मोपेड, फिर दोनों ने की सवारी

शशि थरूर अपनी बेहतरीन अंग्रेजी और दुर्लभ शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं। कांग्रेस नेता ने रविवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने रेल यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को दोबारा लागू करने की मांग करते हुए रेल मंत्रालय पर ‘क्यूमोडोकुनक्वीज़’ शब्द के जरिए कटाक्ष किया।

 ⁠

यह भी पढ़ें: फिर शुरू हुई नान घोटाला मामले में सुनवाई, गरमाई प्रदेश की सियासत, कोर्ट ने 12 लोगों को भेजा समन

congress leader Shashi tharoor :  इस शब्द का अर्थ ‘ किसी भी संभव तरीके से पैसा कमाना होता है।’’ गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 से ही रेल यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट निलंबित है और उसे दोबारा लागू करने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें: ‘देश की जनता नहीं सुन रही है इसलिए बोलने के लिए वे विदेश जाते हैं राहुल गांधी’: बृजमोहन अग्रवाल


लेखक के बारे में