शहनाज गिल की फिल्म ‘इक कुड़ी’ का 19 सितंबर को होगा प्रदर्शन

शहनाज गिल की फिल्म 'इक कुड़ी' का 19 सितंबर को होगा प्रदर्शन

शहनाज गिल की फिल्म ‘इक कुड़ी’ का 19 सितंबर को होगा प्रदर्शन
Modified Date: July 2, 2025 / 06:18 pm IST
Published Date: July 2, 2025 6:18 pm IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) शहनाज गिल की फिल्म ‘इक कुड़ी’ 19 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

गिल ने वर्ष 2017 में पंजाबी फिल्म ‘सत श्री अकाल इंगलैंड’ से सिनेजगत में प्रवेश किया था। लेकिन 2019 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लेने के बाद उन्हें प्रसिद्धि मिली।

गिल ने 2023 में आयी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ बॉलीवुड में पदार्पण किया था। इस फिल्म में पूजा हेडगे और डग्गुबति वेंकटेश भी नज़र आए थे।

 ⁠

अभिनेत्री (31) ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म रिलीज की तारीख घोषित करते हुए लिखा ”इक कुड़ी’ 19 सितंबर से सिनेमाघरों में’।

राया पिक्चर्ज्, शहनाज गिल प्रोडक्शन और आरमर फिल्म द्वारा प्रस्तुत ‘इक कुड़ी’ की पटकथा इसके निर्देशक अमरजीत सिंह सैरन ने ही लिखी है।

गिल के साथ कौशल जोशी और सैरन भी इसके निर्माता है।

भाषा मनीषा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में