पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार किया

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार किया

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार किया
Modified Date: June 25, 2025 / 01:57 pm IST
Published Date: June 25, 2025 1:57 pm IST

चंडीगढ़, 25 जून (भाषा) पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में बुधवार को राज्य में 25 स्थानों पर छापेमारी के बाद वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इससे पहले ब्यूरो ने मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास समेत 25 स्थान पर छापे मारे।

मजीठिया 2021 के एक मादक पदार्थ मामले में जांच का सामना कर रहे हैं।

 ⁠

हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि मजीठिया के आवास पर छापेमारी किस सिलसिले में की गई। मजीठिया शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के रिश्तेदार हैं।

मजीठिया की पत्नी और अकाली दल की विधायक गनीव कौर मजीठिया ने दावा किया कि ब्यूरो की 30 सदस्यीय टीम अमृतसर में ग्रीन एवेन्यू में स्थित उनके घर में घुसी।

शिअद प्रमुख बादल, उनकी पत्नी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और कई वरिष्ठ अकाली नेताओं ने मजीठिया के आवास पर छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा।

मजीठिया के यहां छापेमारी की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, अकाली नेता और समर्थक उनके आवास के पास पहुंचे और भगवंत मान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

मजीठिया के आवास की ओर जाने वाली सड़क पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और पुलिसकर्मियों ने किसी को भी अवरोध पार करने नहीं दिए।

मजीठिया की पत्नी गनीव कौर ने दावा किया कि 30 अधिकारियों का एक दल जबरन उनके घर में घुस आया।

उन्होंने कहा, ‘क्या हो रहा है? मैं जानना चाहती हूं कि क्या हो रहा है। आप मुझे बताए बिना मेरे घर में कैसे घुस आए?”

बिक्रम मजीठिया ने भी आरोप लगाया कि सतर्कता अधिकारी घर में जबरन घुसे और उनके बच्चों को डराया।

मजीठिया ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें एक अधिकारी से बहस करते हुए सुना जा सकता है।

मजीठिया ने सतर्कता टीम से कहा, ‘आप जबरन घुसे हैं। यह कोई तरीका नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं कहीं नहीं जा रहा। मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं।’

मजीठिया ने एक वीडियो जारी कर भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘आप’ विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है।

मजीठिया ने दावा किया कि मंगलवार रात सतर्कता विभाग ने एक नयी प्राथमिकी दर्ज की है।

उन्होंने कहा, ‘वे जबरदस्ती घर में घुसे। अगर प्राथमिकी दर्ज की गई है तो हम कानून का सामना करेंगे। अगर उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्राथमिकी दर्ज करनी थी तो वे नोटिस देकर प्राथमिकी दर्ज कर सकते थे। यह बहुत स्पष्ट है कि वे (आप) घबरा गए हैं।’

मजीठिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने पहले कहा था कि मान सरकार उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है क्योंकि उसे मादक पदार्थ मामले में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला।

मजीठिया ने कहा कि सतर्कता ब्यूरो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की।

मजीठिया ने कहा, ‘भगवंत मान जी, यह समझ लीजिए, चाहे आप कितनी भी प्राथमिकी दर्ज कर लें, न तो मैं डरूंगा और न ही आपकी सरकार मेरी आवाज दबा पाएगी।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा पंजाब के मुद्दों पर बात की है और आगे भी करता रहूंगा।’

पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) मजीठिया के खिलाफ 2021 के मादक पदार्थ मामले की जांच कर रही है।

अकाली नेता को मामले के संबंध में कई बार तलब किया गया और उनसे पूछताछ की गई।

इस साल मार्च में, एसआईटी ने दावा किया था कि उसने मजीठिया और उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों में ‘संदिग्ध वित्तीय लेनदेन’ का पता लगाया है।

मजीठिया के खिलाफ मादक पदार्थ मामले की जांच कर रही एसआईटी ने तब कहा था कि उसने विदेश में वित्तीय लेनदेन का पता लगाने के लिए अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है।

मजीठिया के खिलाफ तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान 20 दिसंबर, 2021 को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में