Shiv Sena MP Sanjay Raut on CAA Implementation: ‘ये भाजपा का आखिरी खेल चल रहा..’ CAA लागू होने पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बोला तीखा हमला
Shiv Sena MP Sanjay Raut on CAA Implementation: 'ये भाजपा का आखिरी खेल चल रहा..' CAA लागू होने पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बोला तीखा हमला
Sanjay Raut on Anna Hazare | Source : File Photo
Shiv Sena MP Sanjay Raut on CAA Implementation: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि CAA लागू होने से अब तीन मुस्लिम देशों के अस्पसंख्यकों को नागरिकता मिलेगी। तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले वहां के अल्पसंख्यकों को इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सरकारी जांच पड़ताल के बाद उन्हें कानून के तहत नागरिकता दी जाएगी। इसके लिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए विस्थापित अल्पसंख्यकों को कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। वहीं, केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है।
Read More: CAA Implemented in India: मोदी सरकार ने जारी किया CAA का नोटिफिकेशन, इन तीन देशों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, कि ये सब करके वे (भाजपा) हिंदू-मुसलमान करेंगे, भारत-पाकिस्तान करेंगे, भारत-बांग्लादेश करेंगे। ये उनका (भाजपा) आखिरी खेल चल रहा है। चलने दो, लागू होने दो। भाजपा ने 370 भी हटाया, क्या कश्मीरी पंडित घर आ गए? वे लोग ये खेल करते रहते हैं। जब तक चुनाव है तब तक वे CAA-CAA खेलेंगे, खेलने दो।”
#WATCH मुंबई: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "…ये उनका(भाजपा) आखिरी खेल चल रहा है। चलने दो, लागू होने दो… वे लोग ये खेल करते रहते हैं… जब तक चुनाव है तब तक वे CAA-CAA खेलेंगे, खेलने दो।" pic.twitter.com/CJMRmVLnoP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2024
Read More: CAA Online Registration Portal: मोदी सरकार ने लॉन्च किया भारतीय नागरिकता के लिए ऑनलाइन पोर्टल, https://indiancitizenshiponline.nic.in/# यहां करें रजिस्ट्रेशन…
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने CAA को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने चुनावी भाषणों में कई बार CAA को लोकसभा चुनाव से पहले लागू करने की बात कही थी। वहीं, अब केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए CAA को लागू कर दिया है।


Facebook


