शिवसेना (उबाठा) का ‘दागी’ मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर करने को लेकर प्रदर्शन
शिवसेना (उबाठा) का ‘दागी’ मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर करने को लेकर प्रदर्शन
छत्रपति संभाजीनगर, 11 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में विपक्षी शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाजपा नीत महायुति सरकार के कथित ‘दागी’ मंत्रियों को हटाने की मांग करते हुए सोमवार को प्रदर्शन किया।
यहां क्रांति चौक पर प्रदर्शन करते हुए शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ताओं ने मंत्रियों के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने मंत्रियों पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्रियों– एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार पर उन्हें बचाने का आरोप लगाया।
शिवसेना (उबाठा), सत्तारूढ़ शिवसेना के मंत्री योगेश कदम, संजय शिरसाट, संजय राठौड़ और राकांपा के माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग कर रही है।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली इस पार्टी ने कदम पर अपनी मां के नाम पर परमिट लेकर डांस बार चलाने का आरोप लगाया है जबकि कदम ने इस आरोप का खंडन किया है।
कोकाटे विधानपरिषद में कथित तौर पर ‘रमी’ खेलने और किसानों के खिलाफ ‘असंवेदनशील’ टिप्पणी करने को लेकर आलोचनाओं से घिरे हुए हैं।
शिवसेना (उबाठा) ने शिरसाट पर इसलिए निशाना साधा है, क्योंकि एक वीडियो में वह एक कमरे में नकदी से भरे एक आधे खुले बैग के साथ बैठे हुए नजर आये हैं। शिरसाट ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि बैग में सिर्फ़ कपड़े थे।
पार्टी ने मंत्री संजय राठौड़ पर भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है।
यहां प्रदर्शन में पहुंचे शिवसेना (उबाठा) के नेता अंबादास दानवे ने दावा किया, ‘‘भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे दागी मंत्री राज्य में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उन्हें बचा रहे हैं। ये मंत्री रमी खेलते हैं, कुछ पैसे दिखाते हैं, डांस बार चलाते हैं और एक मंत्री काला जादू करता है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए।’’
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



