शिवसेना (उबाठा) ने कृषि मुद्दों और अधूरे वादों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला

शिवसेना (उबाठा) ने कृषि मुद्दों और अधूरे वादों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला

शिवसेना (उबाठा) ने कृषि मुद्दों और अधूरे वादों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला
Modified Date: June 11, 2025 / 02:26 pm IST
Published Date: June 11, 2025 2:26 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, 11 जून (भाषा) विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में ट्रैक्टर रैली निकाल कर फसल ऋण माफी सहित किसानों से किए गए वादों को पूरा करने में महायुति सरकार की ‘विफलता’ को उजागर किया।

यह रैली ‘क्या हुआ तेरा वादा’ अभियान के बैनर तले आयोजित की गई थी, जो भाजपा नीत शासन के तहत अधूरे वादों को उजागर करने के लिए एक सप्ताह तक चलने वाली मुहिम है।

विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के नेतृत्व में यह मार्च क्रांति चौक से शुरू हुआ और मध्य महाराष्ट्र के शहर के दिल्ली गेट क्षेत्र में संभागीय आयुक्त कार्यालय पर समाप्त हुआ।

 ⁠

दानवे ने रैली के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘बुधवार को तहसीलवार ट्रैक्टर रैलियां आयोजित की गईं। हम सरकार से विधानसभा चुनावों के दौरान किसानों से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहने के लिए सवाल पूछ रहे हैं कि ‘क्या हुआ तेरा वादा’।’

शिवसेना (उबाठा) विधायक ने बताया कि इन वादों में कृषि ऋण माफी और व्यापक फसल बीमा योजना शामिल है।

दानवे ने कहा कि वादे करने के बाद मंत्री भ्रामक और टालमटोल वाले बयान देते हैं। इसका मतलब है कि वे अपने वादे भूल गए हैं।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में