Shivraj Singh became the proposer in Draupadi Murmu's nomination paper

NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन पत्र में प्रस्तावक बने CM शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh chauhan : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंच चुके हैं। वह केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी के निवास पर पहुंच..

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : June 23, 2022/10:11 pm IST

नई दिल्ली। presidential election 2022: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंच चुके हैं। वह केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी के निवास पर पहुंच चुके हैं। सीएम शिवराज राजग की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन पत्र में प्रस्तावक बने हैं। सीएम ने  नामांकन पत्र में प्रस्तावक के तौर पर दस्तखत किए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बात की और उनसे राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के दौरान उपस्थित रहने का आग्रह किया।

चूंकि पटनायक इटली के दौरे पर हैं, इसलिए उन्होंने अनुपलब्धता के लिए खेद जताते हुए अपने मंत्रिमंडल के दो सहयोगियों, जगन्नाथ सारका और टुकुनी साहू को मुर्मू के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने और नामांकन के दौरान मौजूद रहने को कहा है।सारका पटनायक मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति और जनजाति विकास मंत्री हैं जबकि टुकुनी साहू के पास जल संसाधन, वाणिज्य और परिवहन मंत्रालय का जिम्मा है।

presidential election : पटनायक ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के संदर्भ में मुझसे बात की। मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी जगन्नाथ सारका और टुकुनी साहू आज नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे और कल नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।’’ इस बीच, सारका और साहा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे और उन्होंने नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर बीजू जनता दल (बीजद) के नेता सस्मित पात्रा भी वहां मौजूद थे।

 
Flowers