Shivraj Singh Chouhan: कृषि मंत्री शिवराज सिंह पहुंचे बाढ़ प्रभावित किसानों के बीच, कहा, “संकट की इस घड़ी में सरकार जनता और किसानों के साथ खड़ी है”
पंजाब में भारी वर्षा के बीच राज्य सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य में भीषण बाढ़ के कारण लगभग 37 लोगों की जान चली गई है। पंजाब सरकार के अनुसार , लगभग 1,655 गांव प्रभावित हुए हैं, जिनमें गुरदासपुर सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है।
Shivraj Singh Chouhan in Punjab || Image- IBC24 News File
- शिवराज चौहान ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
- फसलों की तबाही पर किसानों से की बातचीत
- केंद्र सरकार करेगी हरसंभव सहायता
Shivraj Singh Chouhan in Punjab: अमृतसर: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पंजाब के अमृतसर जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। केन्द्रीय मंत्री चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने लगातार भारी बारिश के कारण जलभराव से खराब हुई फसलों का भी निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत की। बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद, चौहान देर शाम अमृतसर में अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए लौटेंगे।

सरकार करेगी हर संभव उपाय
बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “मैं कल (4 सितंबर) पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहा हूं । मैं अपने किसान भाइयों और बहनों से कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है। राज्य सरकार के साथ मिलकर वह लोगों के लिए हर संभव उपाय करेगी। मैं व्यक्तिगत रूप से पंजाब का दौरा करूंगा और वहां के हालात देखूंगा। मैं लोगों और किसानों से चर्चा करूंगा।”
नुकसान की गंभीरता पर बात करते हुए चौहान ने कहा, “सीमावर्ती जिलों में बाढ़ की स्थिति है। जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जनता संकट में है। किसान संकट में हैं। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, डेढ़ लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलें जलमग्न हैं। संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार, हमारे प्रधानमंत्री, जनता के साथ खड़े हैं।”
फिर बारिश का अलर्ट जारी
Shivraj Singh Chouhan in Punjab: दूसरी तरफ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई, मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी और बिजली गिरने की नई चेतावनी जारी की है। आने वाले दिनों में पंजाब में मानसून की गतिविधियां थोड़ी कमजोर होने की संभावना है, जबकि उत्तर और दक्षिण हरियाणा तथा चंडीगढ़ के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पंजाब के राजपुरा, डेरा बस्सी, मोहाली, चंडीगढ़ और खरड़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है ।
पंजाब में अब तक 37 की मौत
पंजाब में भारी वर्षा के बीच राज्य सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य में भीषण बाढ़ के कारण लगभग 37 लोगों की जान चली गई है। पंजाब सरकार के अनुसार , लगभग 1,655 गांव प्रभावित हुए हैं, जिनमें गुरदासपुर सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, जिसके 324 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, इसके बाद फिरोजपुर (111), अमृतसर (190), होशियारपुर (121), कपूरथला (123) और संगरूर (107) हैं, जिनके गांव बाढ़ से काफी प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा, पंजाब सरकार ने कहा कि कुल 1,75,216 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है। सरकार ने बताया कि गुरदासपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित ज़िला रहा, जहाँ भारी बारिश के कारण 40,169 हेक्टेयर फसल भूमि प्रभावित हुई। इसके अलावा, मानसा (24967 हेक्टेयर), संगरूर (6560 हेक्टेयर), फ़ाज़िलिका (17786 हेक्टेयर) और कपूरथला (3000 हेक्टेयर) में भी फसल भूमि प्रभावित हुई।
संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पंजाब की जनता और किसानों के साथ खड़ी है। pic.twitter.com/Ofq7pztNZW
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 4, 2025

Facebook



