शिवसेना सांसद राउत बोले- 17 मिनट में हमने बाबरी तोड़ी थी, कानून बनाने में कितना समय लगेगा

शिवसेना सांसद राउत बोले- 17 मिनट में हमने बाबरी तोड़ी थी, कानून बनाने में कितना समय लगेगा

शिवसेना सांसद राउत बोले- 17 मिनट में हमने बाबरी तोड़ी थी, कानून बनाने में कितना समय लगेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: November 23, 2018 1:54 pm IST

अयोध्या। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि हमने 17 मिनट में बाबरी तोड़ दी थी, तो कानून बनाने में कितना समय लगेगा। राउत शु्क्रवार को ही अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी राम मंदिर बनाने का विरोध करेगा, वो देश में घूम नहीं पाएगा। उन्होंने कहा- रविवार को शिवसेना प्रमुख ऊद्धव ठाकरे भी अयोध्या आएंगे। वे यहां लक्ष्मण किला में होने वाले कार्यक्रम और सरयू आरती में भी शामिल होंगे।

राउत ने कहा कि राष्ट्रपति भवन से लेकर यूपी तक भाजपा की सरकार है। राज्यसभा में ऐसे बहुत सांसद हैं, जो राम मंदिर के साथ खड़े रहेंगे। जो विरोध करेगा, उसका देश में घूमना मुश्किल हो जाएगा। वहीं विहिप की 25 नवंबर को होने वाली धर्मसभा में शिवसेना के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि विहिप और संघ से हमारा कोई टकराव नहीं है। अगर धर्मसभा की पहले जानकारी होती तो साथ कार्यक्रम करते। विहिप और शिवसेना के कार्यक्रम में कोई फर्क नहीं है, बस तारीखें अलग है।

यह भी पढ़ें : बिहार में सामने आया एक और महाघोटाला, दो अरब रुपए से भी ज्यादा की वित्तीय अनियमितता का खुलासा 

 ⁠

शिवसेना सांसद ने कहा कि पार्टी ने मंदिर व हिंदुत्व के लिए अपनी प्रतिष्ठा सदैव दांव पर लगाई है। इसलिए हमने नारा दिया है कि पहले मंदिर फिर सरकार। यदि 2019 में भाजपा मंदिर मुद्दा उठाती है तो बिना राम मंदिर बनाए, यह मंजूर नहीं होगा। स्वर्गीय बाल ठाकरे भी अयोध्या आना चाहते थे। महाराष्ट्र से जो शिवसैनिक आ रहे हैं, वे भक्तों के रूप में आ रहे हैं। हमारा 25 साल से इस भूमि से भावनात्मक रिश्ता जुड़ा है।


लेखक के बारे में