चुनाव से पहले केरल में होंगे चौंकाने वाले सियासी उलटफेर: वी डी सतीशन
चुनाव से पहले केरल में होंगे चौंकाने वाले सियासी उलटफेर: वी डी सतीशन
तिरुवनंतपुरम, 13 जनवरी (भाषा) केरल में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने मंगलवार को कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई दल तथा कुछ निर्दलीय नेता यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) में शामिल हो सकते हैं।
साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में सियासी उलटफेर देखने को मिल सकते हैं।
हाल में मीडिया की कुछ खबरों में कहा गया था कि कांग्रेस नीत यूडीएफ ने अपनी पूर्व सहयोगी और फिलहाल एलडीएफ की प्रमुख घटक केरल कांग्रेस (एम) से संपर्क साधा है। ऐसे में सतीशन का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सतीशन ने पत्रकारों से बातचीत में इन खबरों की न तो पुष्टि की और न ही खंडन किया, लेकिन कहा कि केरल कांग्रेस (एम) फिलहाल एलडीएफ के हिस्से के रूप में काम कर रही है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यूडीएफ ऐसा कोई बयान नहीं देगा, जिससे उसकी विश्वसनीयता पर असर पड़े।
उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले केरल में सियासी उलटफेर देखने को मिल सकता है। एलडीएफ और राजग के दल तथा कुछ निर्दलीय नेता यूडीएफ के मंच पर आएंगे। अभी यह मत पूछिए कि वे कौन हैं? सही समय पर मीडिया को इसकी जानकारी दी जाएगी।”
सतीशन ने कहा कि ऐसी चीजों का खुलासा पहले से नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कुछ दिन इंतजार करें तो उन्हें स्वयं समझ आ जाएगा कि यह उलटफेर क्या है।
इस बीच, केरल कांग्रेस (एम) के अध्यक्ष जोस के. मणि पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी पार्टी मजबूती से एलडीएफ के साथ रहेगी, लेकिन सोमवार को सत्तारूढ़ मोर्चे द्वारा आयोजित केंद्र-विरोधी सत्याग्रह में उनकी अनुपस्थिति से राजनीतिक अटकलें तेज हो गईं।
हालांकि, मणि ने मंगलवार को ‘फेसबुक’ पर पोस्ट कर दोहराया कि केरल कांग्रेस (एम) वाम मोर्चे के साथ है। उन्होंने कहा कि अपरिहार्य निजी कारणों से उन्हें केरल से बाहर जाना पड़ा था, जिसके चलते वह विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सके।
भाषा खारी नरेश
नरेश

Facebook


