स्कूटर से गिरकर दुकानदार की मौत
स्कूटर से गिरकर दुकानदार की मौत
नोएडा (उप्र), 11 मार्च (भाषा) नोएडा में सेक्टर 58 थानाक्षेत्र के सेक्टर 57 की लाल बत्ती पर स्कूटर पर सवार एक दुकानदार स्कूटी से अचानक बेहोश होकर गिर गए और उनकी मौत हो गयी।
थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि सेक्टर 55 में रहने वाले सुभाष शनिवार सुबह अपने भाई अजब सिंह के साथ स्कूटी से सेक्टर 21 स्थित अपनी दुकान जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि सेक्टर 57 की लाल बत्ती पर स्कूटी खड़ी हुई,पीछे बैठे सुभाष अचानक मूर्छित होकर नीचे गिर गए।
उन्होंने बताया कि उनके भाई अजब सिंह ने उन्हें उपचार के लिए नोएडा के प्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार

Facebook


