दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में दुकानदार को गोली मारी

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में दुकानदार को गोली मारी

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में दुकानदार को गोली मारी
Modified Date: August 2, 2025 / 06:34 pm IST
Published Date: August 2, 2025 6:34 pm IST

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर की गई गोलीबारी में एक दुकान का मालिक गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, निजामुद्दीन पुलिस थाने को शुक्रवार रात 10 बजकर आठ मिनट पर पीसीआर कॉल के माध्यम से गोलीबारी की सूचना मिली। यह घटना किबला परफ्यूम्स नामक एक दुकान के बाहर हुई जिसे पीड़ित फुरकान और उसके दो भाई वसीम (33) और अब्दुल खालिद (30) चलाते हैं।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रात करीब 10 बजे उनका पूर्व किरायेदार एहसान कुछ लोगों के साथ दुकान पर आया और वसीम से झगड़ा करने लगा।

 ⁠

इसी दौरान, उनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर तीन गोलियां चलाईं जिनमें से एक गोली फुरकान के पैर में लगी। उसे तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि उसने घटनास्थल से तीन खोखे और कारतूस बरामद किए गए।

अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित और उसके भाइयों ने एहसान को करीब 15 दिन पहले उनकी किराए की दुकान खाली करने के लिए कहा गया था जिससे संबंधित विवाद में यह घटना हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।

भाषा राखी माधव

माधव


लेखक के बारे में