Khatu Shyam Mandir Viral Video | Photo Credit: X Handle
सीकर: Khatu Shyam Mandir Viral Video खाटू श्याम जी के मंदिर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दुकानदार और उसके कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की है। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय दुकानदार किस तरह से श्रद्धालुओं को बीच सड़क पर लाठी-डंडों से पीट रहे हैं।
Khatu Shyam Mandir Viral Video मिली जनकारी के अनुसार, यहां भारी बारिश की वजह से श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए दुकान के साइड में खड़े थे। इस दौरान दुकानदार ने लोगों से बाहर निकलने के लिए कहा। इसी दौरान दुकानदार और श्रद्धालुओं के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद जमकर लाठियां चली। इतना ही नहीं दुकानदारों ने महिलाओं पर भी लाठियां बरसाई है।
जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जमकर बारिश हो रही है और दुकानदार लाठियां पकड़कर श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं, इस दौरान महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो दुकानदारों को हिरासत में ले लिया। आपकों बता दें इससे पहले पार्किंग और होटल वालों की भी कई मनमर्जियों के मामले सामने आ चुके हैं।
*Warning – Fight Scene*
खाटूश्याम जी में देशभर से लोग आते हैं वो ये वीडियो देखकर क्या सोचते होंगे?
– खाटूश्याम जी मंदिर के मुख्य द्वार की ओर जाने वाले रास्ते पर कुछ दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को बेरहमी से पीटा है.
– जानकारी के मुताबिक बरसात में कुछ श्रद्धालु दुकान के साइड में… pic.twitter.com/SAUDHRsKVZ
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) July 11, 2025