हिमाचल प्रदेश की मौजूदा स्थिति के लिए पिछली सरकारों की “कमियां” जिम्मेदार: विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल प्रदेश की मौजूदा स्थिति के लिए पिछली सरकारों की “कमियां” जिम्मेदार: विक्रमादित्य सिंह
शिमला, 22 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को स्वीकार किया कि राज्य की मौजूदा स्थिति के लिए पिछली सरकारों की ‘कमियां’ जिम्मेदार हैं। साथ ही उन्होंने पर्यावरण की रक्षा के लिए ‘मजबूत कदम’ उठाने का वादा किया।
इस मानसून में हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाया है। बारिश के चलते भूस्खलन और अचानक बाढ़ आई है, विशेषज्ञों ने अंधाधुंध निर्माण को व्यापक नुकसान की एक वजह बताया है।
सिंह ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुई भारी तबाही के लिए हम लोगों से माफी मांगते हैं और राज्य व भावी पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए कड़े से कड़े कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से माफी मांग रहा हूं, इसलिए नहीं कि मैंने या हमने कुछ गलत किया है, बल्कि मुझे लगता है कि पिछली सरकारों की ओर से कुछ कमियां रही होंगी, जिसके कारण मौजूदा मानसून के दौरान मानव जीवन और संपत्ति का नुकसान हुआ।’
उन्होंने कहा, ‘पर्यावरण और पर्यटन को बचाने के लिए, कुछ कठोर कदम उठाए जाएंगे, भले ही ये कुछ लोगों के लिए अच्छे न हों। मैंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ विस्तृत चर्चा की और उन्होंने इस दिशा में आगे बढ़ने का संकेत दिया है।’
भाषा जोहेब माधव
माधव

Facebook



