बेटी शर्मिष्ठा को पसंद नहीं आया प्रणब का संघ मुख्यालय जाना, दी नसीहत
बेटी शर्मिष्ठा को पसंद नहीं आया प्रणब का संघ मुख्यालय जाना, दी नसीहत
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भले ही आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधन देने नागपुर स्थित संघ मुख्यालय पहुंच चुके हैं लेकिन उनका वहां जाना कांग्रेस नेताओं के अलावा उनकी अपनी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को भी पसंद नहीं आया है। शर्मिष्ठा ने ट्वीट करते हुए यह बात कही और उन्होंने अपने पिता प्रणब को नसीहत भी दी।
शर्मिष्ठा ने ट्विटर पर लिखा, ‘उम्मीद है आज की घटना के बाद प्रणब मुखर्जी इस बात को मानेंगे कि बीजेपी किस हद तक गंदा खेल कर सकती है। यहां तक कि आरएसएस भी इस बात पर विश्वास नहीं करेगा कि आप अपने भाषण में उनके विचारों का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि भाषण तो भुला दिया जाएगा, लेकिन तस्वीरें बनी रहेंगी और उनको नकली बयानों के साथ प्रसारित किया जाएगा’।
यह भी पढ़ें : गीता स्वयंवर के लिए जुटेंगे इंजीनियर से लेकर सरकारी नौकरी वाले युवा
दरअसल दो दिन से इस तरह की खबरें तैर रही है कि शर्मिष्ठा भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ सकती हैं। ऐसी खबरों का जिक्र करते हुए ही शर्मिष्ठा ने ट्वीट पर कहा कि भाजपा किस तरह का गंदा खेल कर सकती है। शर्मिष्ठा की मानें तो उनके भाजपा में जाने जैसी अफवाह फैलाई गई है।
उन्होंने ट्विटर पर अपने पिता प्रणब को लिखा कि ‘नागपुर जाकर आप बीजेपी और आरएसएस को फर्जी कहानियां बनाने, जैसे आज उन्होंने अफवाह फैलाई, वैसी अफवाह फैलाना और उसको सही तौर पर मनवाने का मौका दे रहे हैं। अभी तो ये शुरुआत है’।
बता दें कि इससे पहले कई कांग्रेस नेता भी प्रणब के संघ मुख्यालय जाने और संघ कार्यकर्ताओं को संबोधन दिए जाने पर असमहति जता चुके हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



